अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार के निर्देशानुसार पहाड़ी कोरवा परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आयुष्मान योजना के तहत कार्ड के बन जाने से हितग्राहियों को पंजीकृत हॉस्पिटल में मुफ्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराया जाएगा।खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद इमरान ने बताया कि लुण्ड्रा विकासखंड में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 6 शिविर लगाए जा रहे हैं जिसमें कुल 398 परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। शेष 554 परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगातार शिविर आयोजित किया जा रहा है। पहाड़ी कोरवा परिवारों की सुविधानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत ऑपरेटरों के द्वारा रात्रिकालीन शिविर लगाकर घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!