बलरामपुर: प्रधानमंत्री जनमन योजना अन्तर्गत जिले के चिन्हांकित विकासखण्डों के विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् शिविर का आयोजन कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, नलजल, शिक्षा, बिजली, कृषि, सड़क, आधार पंजीयन इत्यादि में शामिल कर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन एवं शिविर नोडल अधिकारी  रेना जमील के कुशल नेतृत्व में चिन्हांकित चारो विकासखण्ड बलरामपुर, राजपुर, शंकरगढ एवं कुसमी के निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन पूर्णरूप से संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत पस्ता एवं सीतारामपुर, राजपुर के ग्राम पंचायत जिगड़ी व ककना, शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत मनोहरपुर व डीपाडीहखुर्द एवं कुसमी के ग्राम पंचायत पंुदाग एवं भुलसीकलाखुर्द में प्रधानमंत्री जनमन अतंर्गत आईईसी कैंपेन उन्मुखीकरण सह शिविर आयोजित किया गया।

विकासखंड राजपुर के ग्राम पंचायत ककना में आयोजित शिविर में सरगुजा सांसद चिन्तामणि महराज व विधानसभा सामरी के पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। शिविर में बड़ी संख्या में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोग शामिल हुए। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा शासन के जनकल्याणकारी एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल लगाया गया था। साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की जानकारी भी दी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया। जिसमें पीव्हीटीजी परिवार के सदस्यों का बीपी, शुगर, सिकल सेल, खून जांच सहित अन्य जांच कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

इस अवसर पर आयोजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों द्वारा पीएम जनमन अंतर्गत पीवीटीजी हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी किया गया। जिसमें सिकल सेल कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम जन धन योजना, पेंशन, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, राशनकार्ड, पीएम मातृ वंदन योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, वन भूमि सुधार कार्य स्वीकृत तथा किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया गया। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!