नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध से दुनियाभर में हालात खराब हैं.यूक्रेन संकट के बीच रूस और अमेरिका ने किया परमाणु बलों को अलर्ट कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कोई हल नहीं निकलता देख संयुक्त राष्ट्र ने महासभा का विशेष आपातकालीन सत्र बुलाया है. इधर यूक्रेन पर जारी रूस के हमलों के बीच दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल बिना शर्त वार्ता के लिए तैयार हो गए हैं. इस वार्ता से युद्ध के थमने की कुछ उम्मीद जागी है.यह वार्ता बेलारूस की सीमा में प्रिपयात नदी के किनारे होगी.बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदोमीर जेलेंस्की को प्रतिनिधिमंडल को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है.