अम्बिकापुर: वर्ल्ड हाईपरटेंशन डे के अवसर पर विकासखंड बतौली के दूरस्थ ग्राम मानपुर के कोरवापारा क्षेत्र में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और पंडो जनजाति के परिवारों के लिए बुधवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि जनसुविधा को ध्यान में रख शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को विकासखण्ड बतौली के ग्राम मानपुर के कोरवापारा में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 37 मरीज ईलाज कराने पहुंचे। जहां उन्हें निःशुल्क जांच, दवा और परामर्श दिया गया। इसके साथ ही शिविर में 20 लोगों का आयुष्मान कार्ड तथा पहाड़ी कोरवा स्वास्थ्य कार्ड 25 लोगों को प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि शिविर में मरीजों का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन जांच कर ईलाज तथा दवाई वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर टेड़गा से स्वास्थ्य कर्मचारी आरपी कौशिक, संजय कुमार, अंकिता पैंकरा, सनुक साय टीबी मितान, सोहरन दास स्वास्थ्य साथी एमटी एवं मितानिन उपस्थित थे।