बलरामपुर: कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रेमचंद बनर्जी के मार्गदर्शन में वर्षा ऋतु में समस्त विकासखण्डों के पहुंचविहीन व महामारी संभावित ग्रामों में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बलरामपुर जिले के अति पहुंचविहीन क्षेत्र जैसे विकासखण्ड रामानुजगंज के ग्राम मोरनिया, विशालपुर, धरमी आदि ग्रामों व वर्षा ऋतु से महामारी ग्रामों जैसे सनावल, इन्द्रावतीपुर, पचावल, डुगरू, तेन्दुवा, त्रिशुली आदि जैसे समस्त ग्रामों में सभी कुआं, ढो़ढ़ी का जल शुद्धिकरण किया जा रहा है। साथ ही विकासखण्ड रामानुजगंज व वाड्रफनगर में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति ग्रामों में डोर-टू-डोर भ्रमण कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल डोर-टू-डोर में 3158 लोगों का शिविर के माध्यम से इलाज किया जा चुका है। उक्त शिविर में बीपी, सुगर, हिमोग्लोबिन, मलेरिया का इलाज व दवाई वितरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिले के अंतर्गत समस्त विकासखण्डों में महामारी संबंधित दवाईयों की व्यवस्था की जा चुकी है। साथ ही उन्होंने बताया कि छात्रावासों में भी स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है, जिसमें अब तक कुल 3548 बालक व 3358 बालिकाओं का स्वास्थ्य जांच किया जा चुका है। उक्त जांच में उल्टी, दस्त, बुखार, मलेरिया व अन्य बीमारियों का जांच व संबंधित दवाईयों का वितरण भी किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!