अम्बिकापुर: जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शहरी, और ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को वोट का महत्व बताकर मतदान दिवस 07 मई को वोट देने प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर ने पीजी कॉलेज अंबिकापुर के ऑडिटोरियम में उचित मूल्य दुकान के प्रबंधकों, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के शाखा प्रबंधको, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों, छत्तीसगढ़ भारत स्काउट गाइड के स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन की बैठक ली। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नूतन कंवर, जिला परियोजना अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी  गिरीश गुप्ता  सहित सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री भोस्कर ने कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने पीडीएस दुकानों के संचालकों को हर माह वितरण होने वाले राशन के साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की अभिनव पहल की शुरुआत की है जिसमें नमक एवं चने के पैकेट में “नून के मान बढाबो, सरगुजिहा मन बोट देहे जाबो“ का स्टिकर लगाकर वोट अवश्य करने हेतु लोगों को प्रेरित किया जाना है। इसी तरह सहकारी बैंक में आने वाले कृषकों को कलेक्टर की चिट्ठी प्रदान कर मतदान करने का संदेश दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर मतदाताओं की अधिक संख्या वाले मतदान केंद्रों में स्काउट- गाइड, एनसीसी, एनएसएस एवं रेड क्रॉस के वॉलिंटियर्स को मतदाता मित्र के रूप में मतदाताओं के सहयोग एवं सुविधा प्रदान करने के लिए नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक वॉलंटियर के लिए एक पहचान पत्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वोट की कीमत से अनजान लोगों को प्रेरित करना और महत्व को बताना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने मतदाता जागरूकता हेतु “कलेक्टर की चिट्ठी मतदाताओं के नाम“ को मतदाताओं तक पहुंचाने कहा, ताकि वोट के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी मिले।

जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों की भी ली गई बैठक-
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जनपद पंचायत सीईओ, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सहित सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारियों की भी बैठक ली। उन्होंने इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन की जानकारी दीवार लेखन के जरिए देने, मतदाता पर्ची बांटने के दौरान लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील करने कहा। साथ ही मतदान केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं पर भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, इस बात का ध्यान रखें। मतदान केंद्रों में छांव, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था हो, जिससे मतदाता मतदान करने प्रेरित हों।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!