सूरजपुर: कलेक्टर  एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में आज समय सीमा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जलापूर्ति की वस्तुस्थिति व गर्मी के मौसम में पानी की कमी से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। कलेक्टर ने पानी की कमी वाले क्षेत्र व गांवों को चिन्हित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और अन्य संबंधित विभागों को कार्य योजना बनाकर समय रहते जरूरी कदम उठाने की बात कही गयी। जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने नगर पंचायत सीएमओ व जनपद सीईओ को लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

बैठक में आगामी 08 मार्च को आयोजित हो रहे नेशनल लोक अदालत के संबंध में भी चर्चा की गई। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक लंबित मामलों के निराकरण पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु कलेक्टर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।बैठक में ठोस अपशिष्ट कचरा प्रबंधन पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद सीएमओ व नगर पंचायत सीएमओ को स्वच्छताग्राही दीदियों के माध्यम से सतत कचरा संग्रहण के साथ साथ संग्रहित कचरे के पृथक्करण पर विशेष बल देने की बात कही।इसके साथ ही जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें उनके द्वारा जल जीवन मिशन के तहत चल रहे प्रगतिरत कार्यों की भौतिक प्रगति व एकल ग्राम योजना तथा समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत किये गये कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।
     

इस  बैठक में डीएफओ  पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!