आशीष गुप्ता

अंबिकापुर/सेदम शासकीय महाविद्यालय बतौली में व्यक्तित्व विकास के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को दोपहर 12बजे से आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य वक्ता डी.ए.वी. विद्यालय अंबिकापुर के प्राचार्य अंजना सिंह रहेंगी। उनके साथ कार्यशाला में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय अंबिकापुर (सरगुजा) में राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ. पीयूष कुमार पांडेय विशिष्ट वक्ता के रूप में व्याख्यान देंगे।

इस कार्यशाला में महाविद्यालय बतौली के समस्त संकाय के छात्र-छात्राएं का कार्यक्रम में सहभागिता रहेगा।आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई.क्यू.ए.सी.) के द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी प्रो. तारा सिंह के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य बी. आर. भगत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के साथ कार्यक्रम अधिकारी सहित प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी, प्रो. बलराम चंद्राकर, जिवियन खेस, सुभागी भगत, कु. मधुलिका तिग्गा, जितेंद्र कुमार, राम प्रसाद राम, बसंत कुमार, राधे सिंह कंवर सहित सभी संकायों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे।

इसकी जानकारी देते हुए महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि कार्यशाला में व्यक्तित्व विकास के सभी पहलुओं पर चर्चा किया जाएगा जिससे छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में सहायता हो सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!