बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने तातापानी महोत्सव, धान खरीदी, कोविड-19 के तैयारी, धन्वंतरी योजना, हाट-बाजार क्लीनिक, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण, जल संसाधन, हाउसिंग बोर्ड तथा जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों एवं लंबित राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की।बैठक में कलेक्टर ने तातापानी महोत्सव मकर संक्रांति पर्व 2022 की तैयारी की समीक्षा करते हुए तातापानी महोत्सव के सफल आयोजन हेतु अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा एवं संयुक्त कलेक्टर एच.एच.गायकवाड़ व आर.एन.पाण्डेय को तैयारी हेतु अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन कर आदेश जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा के दौरान पिछले बैठक में दिये गये निर्देशों के परिपालन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारियों को धान खरीदी से संबंधित सभी डाटा प्रतिदिन संधारित करनी चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने मिलर्स बारदाने, पीडीएस बारदाने तथा किसान बारदाने की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों से बड़े किसानों को स्वयं का बारदाना लाने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा। धान उठाव के संबंध में जिला विपणन अधिकारी से जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने ऐसे समितियां जहां अधिक धान की खरीदी हुई है तथा जाम की स्थिति होने की संभावना है वहां डीओ काटकर शीघ्र धान उठाने के कार्यवाही करने को कहा। साथ ही प्रतिदिन धान उठाव की जानकारी उपलब्ध कराने तथा एफसीआई व नान गोदामों में शीघ्र चावल जमा करवाने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों से रकबा समर्पण की जानकारी ली तथा छोटे कृषकों का धान खरीदी कर उन्हें शेष रकबा के समर्पण के कार्यवाही शीघ्र करने को कहा। कोविड-19 की तैयारी की समीक्षा में कलेक्टर ने जिले में अब तक हुए प्रथम एवं द्वितीय डोज वैक्सीनेशन एवं कोविड जांच की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले के सीमावर्ती चेकपोस्ट में कोविड जांच लगातार करते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड-19 के तीसरे लहर को देखते हुए जिले में सभी तैयारी पूर्ण करने को कहा। धन्वंतरी योजना की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने दवाई की बिक्री की स्थिति अच्छी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा दुकान को अच्छी जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टरों को मरीजों से धन्वंतरी योजना से संचालित दुकानों से दवा लेने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने हाट-बाजार क्लीनिक योजना की भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता ने बैठक में स्वीकृत सड़कों तथा चल रहे निर्माणाधीन अपूर्ण सड़कों व अपूर्ण/प्रगतिरत् सड़कों की जानकारी कलेक्टर को दी। कलेक्टर कुमार ने कार्यपालन अभियंता को सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करते हुए मार्च तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि भ्रमण के दौरान कही भी सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी पाई जाये तो तत्काल कार्यवाही करें।बैठक में डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!