गोवा से निकलने वाली स्पाइसजेट की उड़ान की हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया, ‘गोवा से हैदराबाद की स्पाइसजेट फ्लाइट की राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। SG 3735 के पायलट ने विमान से निकलते धुआं को देखा और तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को अलर्ट किया, इसके बाद ग्राउंट स्टाफ को अलर्ट किया गया। बुधवार रात को एयरक्राफ्ट ने सुरक्षित लैंडिंग की। एयरपोर्ट पर एक सूत्र ने आइएएनएस से बताया कि सभी सुरक्षित हैं।

गोवा से रात 9.55 बजे निकली फ्लाइट को रात 11.30 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचना था। लैंडिंग से कुछ ही देर पहले पायलट की नजर काकपिट से निकलते धुएं पर पड़ी। इस घटना के तुरंत बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।

इस इमरजेंसी लैंडिंग के कारण 9 विमानों को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया। डायवर्ट किए जाने वालों में छह घरेलू उड़ान, दो अंतरराष्ट्रीय और एक कार्गो फ्लाइट थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!