बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा ग्राम स्तरीय खेल को बढ़ावा देने एवम् पुलिस एवं आम जनता के मध्य संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से एक साथ 300 से अधिक ग्रामों में एक ही दिन एक ही साथ कराई जा रही बॉलीबॉल प्रतियोगिता, जिसके तहत ग्राम खेल समिति के खिलाड़ियों को खेलकूद सामग्री वितरित की गई।

ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा जिला बलरामपुर रामानुजगंज अंतर्गत खेल प्रतियोगिता के माध्यम से पुलिस एवम् आमजनों के मध्य मजबूत बनाने एवम् शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने, एवम् लोगो को वृहद स्तर पर जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम खेल समिति का गठन किया गया गया है जिसमे पुलिस अधीक्षक बलरामपुर की जिले के 300 ग्रामों में 15 अगस्त 2023 के दिन एक साथ सभी ग्रामों की टीमों का वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराया जाना है।ग्राम खेल समिति के अंतर्गत आज दिनांक 11 अगस्त 2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर डॉक्टर लाल उमेद सिंह के गरिमामई उपस्थिति में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत वाड्राफनगर अनु विभाग अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों की वॉलीबॉल टीमों को खेल सामग्री का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में जब मैं पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के पद पर पदस्थ था तब मैने ऐसे ही ग्राम खेल समिति का आयोजन कर एक साथ 500 ग्रामों में कबड्डी प्रतियोगिता कराई थी जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था। खेलो के माध्यम से बलरामपुर जिले की अलग पहचान बनाना है, आशा करता हूं की बलरामपुर जिला देश ही नहीं विश्व स्तर पर अपना नाम रोशन करें इसके लिए आप सभी युवा साथियों एवं खिलाड़ियों से जुड़कर मैं बलरामपुर जिले में आप सभी ग्राम खेल समितियों में से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयनित कर दो टीमों का गठन होगा जो देश व प्रदेश में बलरामपुर जिले का नाम रोशन कर सकें और इसकी शुरुआत 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण उपरांत प्रत्येक ग्रामों में एक साथ एक ही समय पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का 300 ग्रामों में आयोजन होगा जो देश व प्रदेश के लिए एक रिकॉर्ड होगा और यदि यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाता है तो इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों खिलाड़ियों के लिए गर्व का विषय होगा और बलरामपुर जिला वासियों को आपके बेहतर प्रदर्शन से गौरवान्वित महसूस करेंगे जो मेरे लिए भी मेरी कोशिश का प्रतिफल होगा और आशा ही नहीं मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह काम हमारे बलरामपुर जिले के युवा खिलाड़ियों के द्वारा कर दिखाया जाएगा इसके लिए हम सभी आज से ही तैयारी में लगे हुए हैं और इसी की शुरुआत हम ग्राम खेल समिति के सदस्यों को खेल सामग्री वितरित कर रहे हैं ताकि 15 अगस्त को होने वाले महा खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में हम सभी अधिक से अधिक सहभागी बने एवं ग्रामीण स्तर के प्रतिभाओं को आगे ला सकें। संबोधन के आखिरी में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा उपस्थित सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं अप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।पुलिस अधीक्षक ने युवा खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए कहा कि जिस ग्राम खेल समिति का खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान शूट किए हुए वीडियो या फोटो क्लिक बेहतर एवं सुंदर होगा उस तस्वीर को पूरे जिले के आयोजन में भाग लिए टीमों के एल्बम के कवर पेज का हिस्सा बनाया जाएगा और बेस्ट दो टीमों को जो जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे उन्हें जिला पुलिस बलरामपुर की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर ने युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के जज्बा से ही जिले व देश की तरक्की व मजबूती मिलेगी युवा के अंदर जज्बा होगा तो जिला पुलिस बल उन्हें आगे बढ़ाने में हर संभव मदद व कोशिश करेगा और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद करने के लिए प्रेरित करते हुए उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराने में सहयोग दी जाएगी सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बलरामपुर जिले के 300 ग्रामों में ग्राम खेल समिति का गठन किया जा रहा है और भविष्य में और अधिक ग्राम खेल समितियों को बढ़ाए जाने का लक्ष्य है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण प्रतिभा को उभारना और राज्य व देश के लिए समर्पित करना।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओपी वाड्राफनगर अभिषेक झा द्वारा कहा गया कि जिले को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जोड़कर ग्राम स्तरीय खेलकूद समिति का गठन होने से ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे अवैध गतिविधियों को रोकने में निश्चित तौर पर कारगर साबित होगी। बलरामपुर जिले के सभी युवा स्वस्थ एवं फिट होकर खेल के इस महाकुंभ को सफल बनाने के लिए तैयार रहें, हम सब पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह सर के मार्गदर्शन में आगे बढ़े और बलरामपुर जिले का भविष्य नया गढ़े।कार्यक्रम को अनुविभाग वाड्रफनगर के समस्त थाना चौकी के पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं सभी टीमों के प्लेयर्स उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!