{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

जशपुर: जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह की कड़ी कार्रवाई के चलते पशु तस्करों में खौफ पैदा हो गया है। पुलिस के लगातार दबाव और संभावित ठिकानों पर दबिश के कारण चार बड़े पशु तस्करों ने न्यायालय के माध्यम से आत्मसमर्पण किया है।

जानकारी के अनुसार थाना कुनकुरी के अपराध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के फरार आरोपी  लालखान (उम्र 46 वर्ष, निवासी गोविन्दपुर, थाना जारी जिला गुमला, झारखंड) जो पिछले वर्ष से पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहा था, उसने 29 जुलाई 2024 को कुनकुरी न्यायालय में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इसी तरह, थाना कुनकुरी के अपराध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के फरार आरोपी तबारक खान (उम्र 32 साल, निवासी डड़गांव, चौकी मनोरा) और उसका साथी शाहिद खान (उम्र 40 साल, निवासी गोविन्दपुर, थाना जारी जिला गुमला, झारखंड) ने 30 जुलाई 2024 को कुनकुरी न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। इनके खिलाफ जेएमएफसी न्यायालय कुनकुरी द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था।थाना कुनकुरी के अपराध  छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के फरार आरोपी आफताब शाह उर्फ आफताब मीर उर्फ शौकत अली (उम्र 27 साल, निवासी साईंटांगरटोली) ने 24 जुलाई 2024 को कुनकुरी न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। आफताब शाह पिछले वर्ष एक फिल्मी स्टाइल में पुलिस की पकड़ से बचकर फरार हो गया था।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा, “पुराने प्रकरण के फरार बड़े मवेशी तस्कर जशपुर पुलिस के भय से लगातार कोर्ट के माध्यम से सरेंडर कर रहे हैं। तस्करों के विरुद्ध तैयार की गई व्यापक रणनीति और पुलिस की लगातार कार्यवाही से क्षेत्र में मवेशी तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगाया गया है।”

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!