बलरामपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह एवम् सीईओ बलरामपुर रेना जमील मेडम ने सुबह प्राथमिक शाला दहेजवार लाइन में लगकर डाला वोट। मतदाताओं को शत मतदान करने की अपील की।
आप सभी को ज्ञात है कि आज लोकसभा चुनाव, 2024 के तृतीय चरण में आज 07 मई, 2024 को जिला बलरामपुर रामानुजगंज में मतदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉक्टर लाल उमेद सिंह एवम् सीईओ रैना जमील मेडम द्वारा सुबह 08:30 बजे प्राथमिक शाला दहेजवार, बलरामपुर पहुंचकर आम मतदाताओ के साथ लाइन में लगकर अपना मत का प्रयोग किया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने जिला बलरामपुर के मतदाताओं को सत प्रतिशत वोट डालने की अपील की गई है और कहा कि मजबूत लोकतंत्र लिए अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को सत प्रतिसत सहभागिता देने और बिना किसी के दबाव,प्रलोभन में आए शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले वासियों से सुरछा बलों का सहयोग करने कहा गया है।