बलरामपुर: जिले की कानून व्यवस्था मे कसावट लाने उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष मे जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियो समेत समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, जिले में तैनात कंपनी कमांडर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, समीक्षा बैठक मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क़ानून व्यवस्था के बेहतर परिपालन हेतु जिले मे आपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही कर आमनागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। महिलाओ एवं बच्चों से सम्बंधित प्रकरणों मे संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, संवेदनशील प्रकरणों मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करने की समझाईस दी गई।समीक्षा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी से थाना/चौकीवार लंबित अपराध, लंबित मर्ग, लंबित चालान, लंबित शिकायत की प्रत्येक प्रकारणवार विस्तृत समीक्षा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक थाना चौकी प्रभारी से उनके थाने में लंबित मामलों का बारी-बारी से पूछताछ कर अत्यधिक दिनों से लंबित प्रकरणों में थाना प्रभारी/विवेचक को कड़ी फटकार लगाते हुए समय सीमा निर्धारित कर शीघ्र प्रकरणों का निराकरण करने निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान थाना/चौकी प्रभारियों से अवैध मादक पदार्थो के परिवहन को पूर्णतः रोकने, प्रभावी नियंत्रण हेतु अवैध महुआ शराब, एन. डी. पी. एस. एक्ट के आदतन अपराधियों पर नजर रखकर सतत कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए, नशे के विरुद्ध प्रतिदिन कार्यवाही करने के सम्बन्ध मे अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया
इस बैठक के दौरान शहर मे तेज गति से वाहन चलाने वाले बाइकर्स एवं अवैध अमानक साइलेंसर का उपयोग कर आमनागरिकों को परेशान करने वाले चालकों के विरुद्ध सख़्ती के साथ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। नाबालिग वाहन चालकों को उपरोक्त गतिविधियों मे शामिल होना पाये जाने पर परिजनों की उपस्तिथि मे कड़ी समझाईस देकर चालानी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग में दिए गए एजेंडा वार थानाचौकी के लंबित अपराध शिकायत मर्ग, लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों का विश्लेषण कर थाना चौकी प्रभारी को थानों के लंबित अपराध, शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करने का लक्ष्य दिया गया।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया कि गिरफ्तारसुदा आरोपियों को समय पर न्यायालय पेश किया जावे, फिर भी अगर किसी कारणवश आरोपियों को हवालात में रखना पड़े तो सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित एवं कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर देने की समझाइश दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के राजपत्रित अधिकारियों को थाना विजिट कर थानों में लंबित अपराध डायरी, मर्ग डायरी, लंबित चालान की समीक्षा करने निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि थानों में फाइल योग्य मर्ग डायरियों को फाइल करावे और जिन मर्ग पर अपराध पंजीबद्ध होता है उन पर तत्काल अपराध पंजीकृत कराया जाए। उन्होंने कहा कि लोकल स्तर पर तथा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों की जांच कर तत्काल रिपोर्ट भेजा जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त लंबित शिकायतों का अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देश दिया गया।