सूरजपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण का मतदान रविवार, 23 फरवरी होगा, मतदान सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टी कड़ी सुरक्षा के बीच विकासखण्ड ओड़गी व प्रतापपुर के सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंच चुकी है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर  प्रशांत कुमार ठाकुर ने आज पूरे दिन दुरस्थ मतदान केन्द्रों का जायजा लिया और मतदान के दौरान सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता बनाऐ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्तर्राज्जीय चेक पोस्ट नवाटोला का जायजा लिया और पोस्ट पर तैनात अधिकारी व जवानों को सतर्कता के साथ कड़ी चौकसी बरतने तथा चेकपोस्ट से कोई भी अवैध वस्तु का परिवहन न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने अंतिम चरण के चुनाव को शांतीपूर्ण सम्पन्न कराने बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों की पेट्रोलिंग ड्यूटी लगाया है जिन्हें दोनों विकासखण्ड के सभी मतदान केन्द्रों पर लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!