सूरजपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष प्रशांत कुमार ठाकुर ने रात्रि गश्त के दौरान ड्यूटी से अनाधिकृत अनुपस्थिति पाए गए दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर 2024 को एसएसपी ने थाना प्रेमनगर क्षेत्र में रात्रि गश्त और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की आकस्मिक चेकिंग की। इस दौरान प्रधान आरक्षक ज्योतिष पटेल और आरक्षक सरफराज अहमद को रात्रि गश्त और ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाया गया। यह पाया गया कि दोनों पुलिसकर्मी बिना किसी पूर्व सूचना के अपनी ड्यूटी से गायब थे।
एसएसपी ने इस घटना को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता का गंभीर मामला बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकत न केवल विभाग की छवि खराब करती है, बल्कि सुरक्षा में चूक का खतरा भी बढ़ाती है। रात्रि गश्त जैसे महत्वपूर्ण कार्य से अनुपस्थिति किसी अप्रिय घटना का कारण बन सकती थी।
इस अनुशासनहीनता पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर रक्षित केंद्र सूरजपुर में संबद्ध कर दिया है। साथ ही, मामले की जांच एसडीओपी प्रेमनगर श्री नरेन्द्र सिंह पुजारी को सौंपी गई है।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह कार्रवाई पुलिस बल में अनुशासन और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए एक कड़ा संदेश है।