बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है, जिसके तहत जिले में विभिन्न चेकपोस्ट में दल के गठन के माध्यम से 24*7 अवैध रूप से लाये एवं ले जाने वाले सामग्रियों हेतु सख्ती से जांच की जा रही है।जिसके क्रम में आज SST टीम धनवार को जांच के दौरान वाहन क्रमांक CG 15 DT 2300 से 1 लाख 30,000 तथा अन्य वाहन क्रमांक DL CG 4727 से 261500 रुपए की राशि जब्ती की है। उक्त दोनों वाहन चालकों के द्वारा जांच के दौरान पाई गई राशि के संबंध में किसी प्रकार का संतोषजनक जानकरी अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया, जिस सम्बन्ध में SST टीम ने जब्ती की करवाई की।
SST दल रामानुजगंज ने जब्त किया 400 नग कंबल
विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज कन्हर बैरियर में आज SST टीम के द्वारा 400 नग कंबल को जब्त किया गया, झारखंड सीमा से लगे रामानुजगंज के कन्हर बैरियर में SST टीम के द्वारा 400 नग कंबल 1 लाख 36 हज़ार रुपये के कंबल की जब्ती की कारवाई की, SST प्रभारी के द्वारा जब्त कंबल के बारे में दस्तावेज चाहे जाने पर प्रस्तुत नही किये जाने पर कार्यवाही की गई।
विदित है कि विधानसभा निर्वाचन के तहत जिले में अंतराज्यीय तथा अंतरजिला चेकपोस्ट का चिन्हांकन कर दैनिक रूप से 24*7 जांच की कार्यवाही की जा रही है।