दंतेवाड़ा: विधानसभा निर्वाचन- 2023 को देखते हुये आदर्श आचार सहिंता लागू होने से ही भारत निर्वाचन आयोग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशन पर जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार व पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय के द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र.- 88 में संयुक्त रूप शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु SST की 08 टीम गठित कर जिले में अंतर्राज्यीय/जिला विकासखंड तहसील व थाना स्तर के विभिन्न मार्गों व चौराहों पर आने-जाने वाले वाहन तथा व्यक्तियों पर सुक्ष्मता से कडा़ई के साथ निगरानी का काम कर रही है। इसी क्रम में 28 अक्टूबर को निगरानी टीम के द्वारा भांसी थाना के अर्न्तगत तैनात SST की टीम के द्वारा चेक पोस्ट के पास वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी तभी दन्तेवाड़ा की ओर से आ रही पिकप वाहन क्रमांक CG 18T 9042 को रोककर तलाषी लेने पर वाहन में बैठे करण सागर जो पुरान मार्केट बचेली का रहने वाला है के पास से 1,66000 हजार रूपये नगदी बरामद किया गया। उक्त रकम के संबंध में निगरानी दल के द्वारा करण सागर से पूछताछ कर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहने पर कोई दस्तावेज टीम के समक्ष पेष नहीं कर पाने व संतोषजनक जवाब न देने पर नोड़ल अधिकारी के द्वारा उक्त रकम को जप्त कर लिया गया है। नोड़ल अधिकारी ने बताया की SST की टीमें जिले भर में तैनात है चुनाव में किसी तरह की बाधा न हो, कोई ऐसी चीज जिले में न पहुंचे जिससे आचार संहीता का उल्लंघन हो। अवैध रूपय-पैसों का कोई हेर-फेर ना हो, इसलिए गंभीरता से निष्पक्ष चुनाव के लिये पूरी पुलिस और प्रषासन की टीम काम कर रही है और इसी क्रम में यह कार्यवाही की गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!