बलरामपुर: जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.महिलांगे के मार्गदर्शन में स्काउट्स गाइड एवं यूनिसेफ की संयुक्त पहल से शासकीय उड़ान कोचिंग सेन्टर रामानुजगंज में 11 से 13 अप्रैल तक तीन दिवसीय तारूण्यवार्ता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 50-50 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया। इस कार्यशाला के तहत् 11 अप्रैल को बाल अधिकार और जेण्डर की समझ, बचपन एवं किशोरावस्थाएं, बाल अधिकार, जेण्डर एवं लिंग भेद के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। 12 अप्रैल को यूनिसेफ के जिला समन्वयक के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिया गया। जिला समन्वयक यूनिसेफ लेखिका साहू द्वारा कार्यशाला का निरीक्षण उपरांत यौन एवं प्रजनन, बचपन और किशोरावस्था, बच्चों की तस्करी एवं बाल श्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। तीसरे दिन 13 अप्रैल को रैली, लघु नाटीका एवं बाल विवाह जीवन कौशल, शिक्षा छोटी नाटिका के माध्यम से लोगों को समझाया गया। समापन्न समारोह विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रोहत जायसवाल द्वारा बच्चों को स्काउट गाइड्स से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कुल्लू मनाली जाने वाले रोवर को ट्रैक सुट देकर सम्मानित किया गया।