बलरामपुर: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव विकासखण्ड वाड्रफनगर के दौरे पर थी। इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत के सभाकक्ष में विकासखण्ड वाड्रफनगर के समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अप्रारंभ गौठान का भूमि चिन्हांकन कर तत्काल कार्य प्रारंभ कराने तथा प्रगतिरथ गौठानों को आगामी एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश दिये, साथ ही इसकी प्रगति की जानकारी दैनिक रूप से संबंधित तकनीकी सहायकों एवं पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों को समीक्षा करने निर्देश दिये।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती यादव ने सक्रिय गौठानों की जानकारी देते हुए गौठानों में नियमित रूप से गोबर खरीदी करने, भरे वर्मी टांकों में केंचुआ डालने तथा वर्मी खाद का रूपांतरण न्यूनतम 40 प्रतिशत अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठानों में महिला समूह द्वारा किए जा रहे मल्टीएक्टिविटी एवं गौठान प्रबंधन समिति के सदस्यों का गोधन न्याय योजना एप्प में ऑनलाइन एंट्री करने को कहा।बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने मनरेगा की समीक्षा करते हुए श्रमिकों का मजदूरी भुगतान अनिवार्यता करने, मनरेगा कार्य स्थलों में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत एग्रीगेशन सेंटर, सामुदायिक शौचालय निर्माण, सोकपीट निर्माण को 15 दिनों में पूर्ण कर अवगत कराने को कहा, साथ ही 15वें वित्त राशि की समीक्षा करते हुए अव्यय राशि को अतिशीघ्र व्यय करने एवं प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस बैठक जिला पंचायत के प्रोग्रामर अनिल गुप्ता, जनपद पंचायत वाड्रफनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार प्रमोद सिंह, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, पंचायत निरीक्षक, बिहान के डीपीएम, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!