डेस्क: इंसान के लिए पानी बहुत जरूरी है. पानी के बिना जीवन संभव नहीं है. साफ पानी की जरूरत आज हर किसी को है. यही कारण है कि पानी का बिजनेस भी तेजी से बढ़ रहा है. भारत में बोतल बंद पानी का बिजनेस सालाना 20 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. 1 लीटर के पानी की बोतल का बाजार में 75 फीसदी हिस्सेदारी है. अगर आप भी इस बिजनेस का हिस्सा बनना चाहते हैं तो बेहद कम निवेश के साथ आप इसे शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

आपको बता दें कि, RO या मिनरल वाटर बिजनेस में कई कंपनिया लगी हुई हैं. मार्केट में 1 रुपए के पाउच से लेकर 20 लीटर की बोतल तक मुहैया कराई जा रही है. वहीं घरों में इस्तेमाल के लिए इससे भी बड़ी बोतल मिल रही है.


इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले मिनरल वॉटर प्लांट लगाना होगा और उसकी सप्लाई का बिजनेस शुरू करना होगा. आप इस बिजनेस के लिए एक कंपनी बना लें. कंपनी एक्ट के तहत इसका रजिस्ट्रेशन करा लें. कंपनी का पैन नंबर और GST नंबर जैसी तमाम औपचारिकताएं पूरी कर लें. प्लांट शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी क्वालिटी की मिनरल वॉटर मशीन खरीदनी होगी. यह मशीन सामान्य पानी को साफ कर RO पानी में बदलेगी.

यह मशीन 50 हजार रुपये से 1 लाख तक में आ सकती है. इस मशीन से आप वर्षों तक जमीन के नीचे से निकाले गए सामान्य पानी को साफ (प्यूरीफाई) कर सकते हैं. अब इस साफ या RO पानी को सप्लाई करना होगा. इस पानी को स्टोर करने के लिए आपको जार की जरूरत होगी. जितना अधिक जार हो, उतनी सप्लाई और उसी के हिसाब से कमाई कर सकते हैं. बोरिंग, RO, मशीन और जार आदि रखने के लिए 1000 से 1500 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए

इन बातों का रखें ध्यान

वाटर प्लांट लगाने के लिए आपको ऐसी जगह का चयन करना चाहिए जहां TDS लेवल ज्यादा न हो. इसके बाद प्रशासान से लाइसेंस और आईएसआई नंबर लेना होगा. कई कंपनियां कॉमर्शियल RO प्लांट बना रही हैं. जिसकी कीमत 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक आ सकती है. इसके साथ ही आपको कम से कम 100 जार (20 लीटर कैपेसिटी वाले) खरीदने होंगे. इन सब में 4 से 5 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है.आप मदद के लिए बैंक से लोन के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.

कितनी होगी कमाई ?

आपका बिजनेस अधिक से अधिक फैले और लोगों के बीच आपके प्रोडक्ट की जानकारी जाए, इसके लिए आप विज्ञापन दे सकते हैं. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन हर तरह से अपनी कंपनी का विज्ञापन दे सकते हैं. इससे अधिक से अधिक लोग आपके कंपनी के बारे में जानेंगे जिससे आपका कारोबार बढ़ेगा. साथ में मुनाफा भी तेजी से बढ़ेगा. एक जार कम से कम 20-30 रुपये में बेच कर हर महीने हजारों रुपये की कमाई कर सकते हैं. मान लीजिए आप एक ऐसा प्लांट लगाते हैं, जहां 1000 लीटर प्रति घंटा पानी का प्रोडक्शन होता है तो कम से कम 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक हर महीने आसानी से कमा सकते हैं.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!