बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। राज्योत्सव के गरिमामयी आयोजन के लिए कलेक्टर विजय दयाराम के. के द्वारा नोडल, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त तथा अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव को सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अधिकारियों को दायित्व भी सौंपा गया है, जिसमें कार्यक्रम स्थल पर शांति, सुरक्षा तथा यातायात की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को दी गई है।

इस कार्यक्रम स्थल में बैरीकेट्स हेतु बांस, बल्ली की व्यवस्था वनमण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा, सत्कार एवं आमंत्रण पत्र के वितरण की व्यवस्था अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक, प्रभारी तहसीलदार बलरामपुर मोइनुद्दीन खान एवं नायब तहसीलदार संगीता साय को दी गई है। इसी प्रकार सास्कृतिक कार्यक्रम/दलो कि ब्यवस्था करने की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग आर.के.शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी के.एल महिलांगे, कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग जे.आर प्रधान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के.के. जायसवाल, मंच बैरीकेटिंग एवं मंच की साज-सज्जा की ब्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एस.के.गुप्ता कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग आर. नामदेव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित गुप्ता, मंच पर व्ही.आई.पी., स्वाल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एस.के. गुप्ता, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलरामपुर आदित्य प्रताप, मंच एवं समस्त प्रांगण में प्रकाश व्यवस्था कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग आर.नामदेव अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी विभाग बलरामपुर रीतारेन शाक्य, आवास एवं भोजन की व्यवस्था खाद्य अधिकारी एस.बी.कामठे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हरिशंकर सिंह, आमंत्रण पत्र मुद्रण, पुरस्कार, स्मृति चिन्ह, बैच व प्रमाण पत्र की व्यवस्था डी.एम.सी. रामप्रकाश जायसवाल, आबकारी अधिकारी जे.पी.एन. दीक्षित, फूलमाला एवं पुष्प गुच्छ की व्यवस्था सहायक संचालक उद्यान पतराम सिंह, प्रचार-प्रसार सहायक संचालक जनसम्पर्क एम.पी.बेक, सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन आशीष द्विवेदी, शिकायत समन्वयक मनरेगा संजय यादव, नियंत्रण कक्ष व चिकित्सा व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, प्रभारी तहसीलदार रोशनी तिर्की, प्रभारी तहसीलदार राजपुर मोहन भारद्वाज, पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आदित्य प्रताप, नगर पालिका अधिकारी सुमित गुप्ता, जिला संेनानी निकोलस खलखो, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता पी.एम.जी.एस.वाय. बलरामपुर कमला सिंह यादव, कार्यपालन अभियंता पी.एम.जी.एस.वाय. राजपुर समयलाल कैवर्त्य, हितग्राही मूलक योजनाओं का वितरण की समुचित व्यवस्था सहायक संचालक उद्यान पतराम सिंह, जिला रोजगार अधिकारी दिवाकर लाल टांडिया को दायित्व सौंपा है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!