बलरामपुर:  समावेशी शिक्षा अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों का राज्यस्तरीय क्रीडा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 05 एवं 06 मार्च 2025 को स्टेडियम ग्राउण्ड बिलासपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से भी कुल 13 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल हुए।

स्टेडियम ग्राउण्ड बिलासपुर में आयोजित प्रतियोगिता में कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राजपुर के कुमारी संगीता ने सेकेण्डरी स्तर कुर्सी दौड़ (अपर लिंब) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व पूरे जिले का नाम गौरवान्वित किया है। पूर्व माध्यमिक शाला जवाहरनगर के कुमारी रातरानी ने प्रारंभिक स्तर बालिका वर्ग के (अपर लिंब) कुर्सी दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया।प्राथमिक शाला लेंजुआपारा के अनिवेश मण्डल ने बेझिझक बिलासपुर कलेक्टर एवं एसपी के समक्ष अपना परिचय दिया। इस दौरान अनिवेश ने संवाद भी किया। साथ ही उसने बताया कि आगे चलकर वह सिविल सेवा क्षेत्र में अपनी सेवाएं देना चाहता हूं। कलेक्टर व एसपी ने अनिवेश मंडल का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!