अंबिकापुर।सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के नवनियुक्त प्रांताध्यक्ष कैलाश चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर सौजन्य भेंट की एवं संघ के लंबित मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा की। कैलाश चौहान ने संघ के वेतन विसंगति तृतीय समयमान वेतनमान पदोन्नति तथा रिक्त पदों के विरुद्ध में भर्ती के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लंबित मांगों के निराकरण के संबंध में जल्द निराकरण जीजी का आश्वासन दिया। संघ के डेलिगेशन के रूप में प्रांत अध्यक्ष के साथ प्रांतीय महामंत्री अमित वर्मा, कृषिकांत धृतलहरे, बृजेंद्र सिंह, मोतीनाथ पैंकरा, बीएस पैंकरा और जशपुर जिला के जिला अध्यक्ष केके पटेल उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!