सूरजपुर: महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रदेश में महतारी वन्दन योजना लागू किया जाना है। जिसके अन्तर्गत पात्र चयनित हितग्राहियों को 1000 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जानी है। वर्तमान में महतारी वन्दन योजना लागू नहीं की गई है, लागू किये जाने की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है। वेब पोर्टल में विभाग के अमलों के माध्यम से ही फार्म भरें जायेंगे तथा लाभ दिये जाने की कार्यवाही की जायेगी।

ऐसे अनेक प्रकरण प्रकाश में आये हैं जिसमें अनाधिकृत लोगों के द्वारा महिलाओं से संपर्क कर महतारी वन्दन योजना से लाभ दिलाये जाने के फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं एवं लाभ दिलाये जाने हेतु राशि ली जा रही है जो कि पूर्णतः धोखाधड़ी है। यदि ऐसे प्रकरण आपके प्रकाश, संज्ञान में आयें हों अथवा आये तो विभाग से संपर्क करें या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!