बलरामपुर: कृषकों के लिए खरीफ वर्ष 2022 में 4119.6 मेट्रिक टन खाद का भण्डारण जिले के 37 समिति केन्द्रों में किया गया है। जिसमें 2562.6 मेट्रिक टन खाद का उठाव कृषकों द्वारा किया जा चुका है तथा 1624.04 मेट्रिक टन खाद समितियों में वितरण हेतु भण्डारित है। कृषकों के लिए खेतों में उपयोग करने हेतु रासायनिक खाद यूरिया 1388 मेट्रिक टन, डीएपी 116.3 मेट्रिक टन, एस.एस.पी. 108.1 मेट्रिक टन, एमओपी 6.5 मेट्रिक टन तथा ईफ्को 5.4 मेट्रिक टन खाद समितियों में भण्डारण किया गया है।
विकासखण्ड बलरामपुर के सहकारी समिति बलरामपुर में 30.18 मेट्रिक टन यूरिया, एसएसपी 3.95 मेट्रिक टन, महाराजगंज में 4.5 मेट्रिक टन डीएपी, तातापनी में 16. 29 मेट्रिक टन यूरिया, बरदर में 0.45 मेट्रिक टन यूरिया, पस्ता में 34.20 मेट्रिक टन यूरिया, कपिलदेवपुर में 121 मेट्रिक टन यूरिया, रनहत में 49.59 मेट्रिक टन यूरिया रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया है। विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के सहकारी समिति के भवंरमाल में 10.32 मेट्रिक टन यूरिया, 0.4 मेट्रिक टन डीएपी, ईफ्को 2.75 मेट्रिक टन, त्रिकुण्डा में 33.75 मेट्रिक टन यूरिया, महावीरगंज में 50.89 मेट्रिक टन यूरिया, रामचन्द्रपुर में 32.4 मेट्रिक टन यूरिया, 88 मेट्रिक टन एसएसपी, डिण्डो में 32.4 मेट्रिक टन यूरिया, कामेश्वरनगर में 32.4 मेट्रिक टन यूरिया, 1.8 मेट्रिक टन डीएपी, विकासखण्ड राजपुर के सहकारी समिति राजपुर में 0.30 मेट्रिक टन एसएसपी, बरियों में 1.84 मेट्रिक टन यूरिया, धन्धापुर में 9.85 मेट्रिक टन यूरिया, 4.60 मेट्रिक टन डीएपी, 5.65 मेट्रिक टन एसएसपी, गोपालपुर में 0.15 मेट्रिक टन यूरिया, सेवारी में 79.83 मेट्रिक टन यूरिया, 4.35 मेट्रिक टन एसएसपी, जिगड़ी में 2.92 मेट्रिक टन यूरिया, 0.5 मेट्रिक टन डीएपी रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड शंकरगढ़ के सहकारी समिति जमड़ी में 166.50 मेट्रिक टन यूरिया, 6.45 मेट्रिक टन एमओपी, भरतपुर 68.98 मेट्रिक टन यूरिया, 0.3 मेट्रिक टन ईफ्को, रेहड़ा में 5.98 मेट्रिक टन यूरिया, डिपाडीह में 21.24 मेट्रिक टन यूरिया, विकासखण्ड कुसमी के सहकारी समिति कुसमी में 98.68 मेट्रिक टन यूरिया, 18.55 मेट्रिक टन डीएपी, सामरी में 68.26 मेट्रिक टन यूरिया, 5.80 मेट्रिक टन एसएसपी, चांदो में 32.22 मेट्रिक टन यूरिया, भुलसीकला में 63.72 मेट्रिक टन यूरिया तथा विकासखण्ड वाड्रफनगर के सहकारी समिति विरेन्द्रनगर में 33.93 मेट्रिक टन यूरिया, 0.5 मेट्रिक टन डीएपी, वाड्रफनगर में 98.68 मेट्रिक टन यूरिया, बसंतपुर में 36 मेट्रिक टन यूरिया, बरतीकला में 80.59 मेट्रिक टन यूरिया, 22.1 मेट्रिक टन डीएपी, रामनगर में 34.24 मेट्रिक टन यूरिया, रघुनाथनगर में 31.50 मेट्रिक यूरिया, 35 मेट्रिक टन डीएपी, 2.35 मेट्रिक टन ईफ्को एवं बलंगी में 9.18 मेट्रिक टन यूरिया 28.80 मेट्रिक टन डीएपी रासायनिक खाद समितियों में उपलब्ध है।