सूरजपुर: कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन पर सड़को में रहने वाले बच्चों की देखभाल व सुरक्षा के लिये महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहें हैं। जिसके तहत चिल्ड्रन इन स्ट्रीट सिचुएशन बच्चों के पुनर्वास एवं रेस्क्यू के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया गया हैं। इस गठित टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों पर सर्वे अभियान चलाया जा रहा हैं और बेसहारा बच्चों का चिन्हाकन किया जा रहा है। इसी के तहत गठित टीम द्वारा विश्रामपुर के बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, साप्ताहिक बाजार, दुकान व बस्तीयों में सर्वे किया जा रहा है।