अम्बिकापुर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में धान खरीदी के संबंध में राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को शाम 5 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। बैठक में आगामी 1 दिसंबर 2001 से समर्थन मूल्य में धान खरीदी के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के विषय मे चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए गए।  मुख्य सचिव ने पारदर्शितापूर्ण धान खरीदी के साथ ही धान के अवैध भंडारण एवं परिवहन पर सतत निगरानी रखते हुए सम्बंधित पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि धान बेचने वाले किसानों को धान बेचने के दौरान सुखद अनुभव होनी चाहिए। खरीदी केंद्रों में सभी मूलभूत आवश्यकताओं सहित अन्य सुविधाएं मौजूद होनी चाहिए।संवेदनशील केंद्रों में निगरानी के लिए विशेष निगरानी दल का गठन करें। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से धान खपाने के लिए अवैध भंडारण या परिवहन करने वालो पर सतत निगरानी करें। बिचौलियों को बिल्कुल भी सक्रिय न होने दें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के लिए सभी जिले स्थानीय स्तर पर बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था करें। धान खरीदी में किसी भी प्रकार का लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।बैठक में अम्बिकापुर एनआईसी कक्ष से कमिश्नर जी किंडो, आईजी अजय यादव, प्रभारी कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, एसपी अमित तुकाराम काम्बले, सहायक कलेक्टर श्वेता सुमन, जिला खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी तथा अन्य अधिकारी जुड़े थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!