अंबिकापुर: सरगुजा जिले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन और अवैध महुआ शराब की बिक्री रोकने के लिए सरगुजा पुलिस ने सख्त अभियान चलाया। कार्रवाई के तहत 5 मामलों में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10.5 लीटर महुआ शराब और बिक्री की रकम बरामद की गई। 

जानकारी के अनुसार थाना मणीपुर पुलिस ने रिंग रोड, भाथूपारा में शराब सेवन कर हंगामा कर रहे दो आरोपियों पर धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।1. वीर यादव (23 वर्ष) निवासी सांडबार। 2. धर्मेंद्र साहू (23 वर्ष) निवासी सांडबार। दोनों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई। 

वहीं अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले में  गांधीनगरपुलिस ने दिलीप जायसवाल(60 वर्ष) के पास से 3.5 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹700) बरामद। रामधनी राम (58 वर्ष) के पास से 4 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹800) और ₹100 बिक्री रकम बरामद।  दोनों के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई हुई। 

उदयपुर पुलिस ने सफरन उर्फ सपुरन पैकरा(55 वर्ष) के पास से 3 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹300) बरामद आरोपी के खिलाफ 34(1)क आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!