{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

अंबिकापुर:: सरगुजा जिले में पुलिस ने लोकमार्ग को खतरनाक ढंग से बाधित करने के मामले में सख्त कार्रवाई की है। थाना मणीपुर पुलिस टीम ने 3 अलग-अलग मामलों में लापरवाही पूर्वक भारी वाहन खड़ा करने वाले 3 वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 ट्रक भी जप्त किए हैं, जो घटना में प्रयुक्त किए गए थे। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी यह मामला तब सामने आया जब पुलिस को सूचना मिली कि रिंग रोड के आर. के. पेट्रोल पम्प और आदित्य होटल के पास कुछ भारी वाहन चालकों ने अपने ट्रक खतरनाक ढंग से खड़े कर दिए हैं, जिससे लोकमार्ग बाधित हो गया था।

पहले मामले में, मनीष कुमार (23 वर्ष) द्वारा ट्रक क्रमांक सीजी/15/डीजेड/7194 को खड़ा करने पर अपराध क्रमांक 284/24 धारा 285 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। दूसरे मामले में, अक्षय कुमार सिंह (28 वर्ष) द्वारा ट्रक क्रमांक सीजी/04/एलवी/7213 खड़ा करने पर अपराध क्रमांक 285/24 धारा 285 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। तीसरे मामले में, जुबैर अंसारी (26 वर्ष) द्वारा ट्रक क्रमांक सीजी/04/एलक्यू/8665 खड़ा करने पर अपराध क्रमांक 286/24 धारा 285 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।तीनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपने कृत्य को स्वीकार किया है।

इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया, आरक्षक अविनाश गुप्ता, घनश्याम राजवाड़े, प्रताप सिंह, और सैनिक मिथलेश दुबे शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!