सूरजपुर: जनजाति कार्यमंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा तृतीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव 2022-23 का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर, बेंगलुरू, कर्नाटक में किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सुरजपुर जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के तीन छात्र-छात्राएं प्रतापपुर से नेहा सांडिल्य इंग्लिस पोयम एकलव्य विद्यालय प्रतापपुर, एकलव्य विद्यालय शिवप्रसादनगर से सुर्यप्रकाश विषय आधारित चित्रकारी एवं आलोक सिंह संस्कृत पाठ में तथा शिक्षक वर्ग में अनंत प्रकाश राठौर चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर पर शामिल हुए ।
जिसमें सुर्यप्रकाश एकलव्य शिवप्रसादनगर से विषय आधारित चित्रकारी में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान तथा शिक्षकों के मध्य प्रतियोगिता में अंनत प्रकाश राठौर सेमी क्लासिकल में तृतीय स्थान प्राप्त किये।
इस उपलब्धि के लिए सूरजपुर जिले के कलेक्टर, अध्यक्ष इफ्फत आरा, सहायक आयुक्त, सदस्य सचिव विश्वनाथ रेड्डी तथा संस्था के प्राचार्य, नोडल अधिकारी बी.के. चौबे, व समस्त शिक्षकों ने प्रतिभागियों को शुभकामना एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।