अंबिकापुर: सरगुजा जिले मे नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान नवाबिहान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सरगुजा निर्देशन मे स्कूल कालेजों मे जागरूकता शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं को लगातार जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, इसी क्रम मे शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, यातायात उप पुलिस अधीक्षक कामता सिंह दीवान, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल मणिपुर मे नशामुक्ति अभियान नवा बिहान अभिव्यक्ति ऐप एवं गुड टच बैड टच की जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा अपने उद्बोधन मे जीवन मे नशे से होने वाले दुष्प्रभाव पर जानकारी दी गई एवं छात्र छात्राओं को जागरूक कर सरगुजा पुलिस के अभियान नवाबिहान के माध्यम से लोगों को नशे की लत से दूर करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सरगुजा पुलिस के द्वारा नवाबिहान अभियान के तहत मेडिटेशन, कॉउंसलिंग के माध्यम से लगभग 250 लोगो को नशे की लत से दूर करने की जानकारी दी गई।

इस दौरान छात्र छात्राओं को छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी देकर अधिक से अधिक संख्या में ऐप डाउनलोड करने एवं उपयोग के संबंध में जानकारी दी गई अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से आपातकालीन स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होती है, छात्र छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में विधिवत जानकारी दी गई, कार्यक्रम के दौरान जागरूकता शिविर में विशेष योगदान देने वाले 3 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!