सूरजपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देषानुसार स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना कोसम के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओड़गी के विद्यार्थीयों ने यह शपथ लिया कि हम अपने माता-पिता परिवार के अन्य सदस्यों तथा घर के आसपास के लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे तथा शत् प्रतिशत मतदान कराने में अपनी भागीदारी निभायेंगें। गांव के लोगों से रूबरू होकर लोकतंत्र की परिभाषा समझाते हुये उन्हें मतदान क्यों आवश्यक है, समझाने का प्रयास करेंगें। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, प्रदीप कुमार सिंह, बी.पी.ओ. मोहम्मद महमूद, संकुल शैक्षिक समन्वयक संजय देव पाण्डेय, विद्यालय के राजेश सिंह, अंजना गुर्जर, एवं संस्था के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। यह कार्यक्रम में किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!