सूरजपुर: डीएवी बिश्रामपुर के छात्र आर्यन कुमार सिंह, शतानंद पटेल, रोहित कुमार सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एवं नदियों में बढ़ते दूषित प्रदूषण व कचरे के रोकथाम के लिए रिवर क्लीनिंग बैरियर का प्रोजेक्ट बनाया। तीनों छात्रों ने नदियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कचरे को रोकने के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव को दिखाया। कलेक्टर एवं सीईओ ने छात्रों के बनाए गए प्रोजेक्ट की सराहना की और निरंतर समस्याओं के निराकरण के लिए बेहतर प्रोजेक्ट कार्य बनाने प्रोत्साहित किया।

छात्रों ने बताया कि विगत दिनों कलेक्टर एवं सीईओ को रिवर क्लीनिंग बैरियर का प्रोजेक्ट बनाने के संबंध में जानकारी दी थी। इसके पश्चात जिला प्रशासन के द्वारा प्रोजेक्ट बनाने के लिए सहयोग किया गया। उन्होंने कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव एवं डीएमसी शशिकांत सिंह को सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है। छात्रों ने बताया कि कलेक्टर एवं सीईओ से प्रेरणा प्राप्त कर तीन दिन के अंदर प्रोजेक्ट तैयार किया। प्रोजेक्ट के माध्यम से रिवर क्लीनिंग बैरियर के संबंध में बेहतर ढंग से समझा जा सकता है और लोगों को जागरूक होने में सहायता प्राप्त होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!