सूरजपुर: शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के वनस्पतिशास्त्र, रसायनशास्त्र एवं प्राणी शास्त्र विभाग के एम.एस.सी. के कुल 115 विद्यार्थियों ने कैलाश गुफा जिला जशपुर का अध्ययन भ्रमण किया। अध्ययन भ्रमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एस. अग्रवाल के निर्देशन में पूर्ण हुआ।अध्ययन भ्रमण के दौरान तीनों विभागों के विभागाध्यक्ष टी. आर. राहंगडाले, डॉ. विकेश कुमार झा एवं डॉ. चंदन कुमार द्वारा विद्यार्थियों को पूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया गया। अतिथि व्याख्याता सुप्रिया तिवारी, जेबा बख्तियार एवं डॉ. शिवानी गुप्ता द्वारा भी विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पौधों कीटों एवं मिट्टी का संग्रहण प्रयोगशाला अध्ययन हेतु किया। संबंधित शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को प्राकृतिक पर्यावरण की उपयोगिता एवं संरक्षण के बारे में अध्ययन कराया गया तथा मानव गतिविधियों का पर्यावरण पर हो रहे दुष्प्रभाव को भी उदाहरण सहित बताया गया।