सूरजपुर: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं का वैक्सीनेशन किया गया। भारत सरकार एवं छत्तीसगढ शासन के स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय के प्राचार्य लखन लाल सोनकर के संरक्षण एवं बीएमओ डाक्टर प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन, स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं यूनिसेफ और एनएसएस द्वारा गठित ब्लू ब्रिगेड की टीम द्वारा 03 जनवरी से शिविर लगाकर कोविड टीकाकरण कार्य किया जा रहा। वैक्सीनेशन को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह रहा। पांच दिन में 582 छात्र-छात्राओं का कोविड टीकाकरण किया गया। शिविर में विद्यालय के 15 से 18 आयु वर्ग के 81 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का वैक्सीनेशन हो चुका है। शेष बचे छात्र, छात्राओं का वैक्सीनेशन कार्य आगे जारी रहेगा। कोविड टीकाकरण शिविर को सम्पन्न करने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्दरई के डाक्टर पीपी खलखो, आरएचओ रामनरेश प्रजापति, एएनएम रुपकुमारी राजवाड़े, कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह, लक्ष्मी प्रसाद पाली परवेज खान,अनिल राजवाड़े सतीश सहित समस्त शिक्षक, स्वयंसेवक सुभाष सिंह, प्रमोद यादव, मानिकचन्द, चांदनी, खुलेश्वर, मानमती, सावित्री, रामेश्वरी, सुरमेश्वरी का विशेष योगदान रहा।