बलरामपुर: डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।तत्पश्चात् शहर में जागरुकता रैली भी निकाली गई। युवा शक्ति ने बेहद उत्साहित अंदाज़ में रैली को सफल बनाया।
ग़ौरतलब है कि 12 जनवरी को पूरे भारतवर्ष में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। विलक्षण व्यक्तित्व के धनी स्वामी विवेकानंद सनातन आध्यात्मिक पुरुष होने के साथ-साथ युवाओं के आदर्श, प्रेरणास्रोत, दूर दृष्टा, श्रेष्ठ वक्ता, विचारक और राम कृष्ण मिशन के संस्थापक भी थे। कालांतर में वे अपने ओजस्वी अंदाज़ और ऊर्जावान प्रवृत्ति से युवाओं के अग्रणी प्रेरणास्रोत बनकर उभरे।इस कार्यक्रम संचालन का दायित्व हिन्दी शिक्षक मोहम्मद मनव्वर ने संभाला। बच्चों ने स्वामी विवेकानंद का रूप धारण कर उनके उच्च विचारों का पाठ किया। शिक्षक गुड्डू कुमार पटेल ने अपने उद्बोधन में स्वामी जी के जीवन पर सारगर्भित बातें रखीं। शिक्षिका रीना तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए युवा शक्ति की महत्ता पर प्रकाश डाला।विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने अपने वक्तव्य में बताया कि आज हमें भी स्वामी विवेकानंद के उच्च विचारों तथा आदर्श जीवनशैली को अपनाने की आवश्यकता है। युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है।युवाओं के कंधे पर ही किसी भी राष्ट्र की तरक्की निहित होती है।
इस महत्वपूर्ण दिवस के अवसर पर सुरेंद्र कुमार पैंकरा तहसीलदार, ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें अपने जीवन में ख़ूब आगे बढ़ने का संदेश दिया।इस दौरान शिक्षकीय स्टाफ में से अमित चौबे, मुकेश गुप्ता, शुभम केसरी, रूपेश सिंह, बालेश्वर भगत, तारा कंसारी, प्रीति शर्मा, परी मिश्रा, वेदिता सिंह आदि का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से बड़ा और महत्वपूर्ण सहयोग बना रहा ।