बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर तहसील कार्यालय के सामने से छात्र छात्राओं ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में लोगों को जागरूक किया। वही तहसील कार्यालय के सामने राजस्व व शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं को तहसील कार्यालय के सामने घंटो खड़ा करवाया। बच्चों ने भ्रमण करते हुए क्षेत्र के लोगों से मतदान करने की अपील की। छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लिख मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा ” उम्र 18 पूरी है मत देना जरूरी है ” वोट जरूर डाले यह आपका अधिकार है। आप के मतदान से सरकार तय होती है। लोकतंत्र में आपको सबसे बड़ा अधिकार दिया गया है। आप अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। रैली में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!