
अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने सड़क पर लापरवाही और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। हाल ही में पुलिस को एक वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें कई वाहन चालक सड़क को पूरी तरह घेरकर लापरवाही पूर्वक गाड़ियों को तेज गति से कट मारते हुए चला रहे थे। इस वजह से आम नागरिकों को सड़क पर चलने में असुविधा और परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्देश के पालन में थाना गांधीनगर पुलिस ने वीडियो का विश्लेषण किया और पाया कि यह घटना सरगवां रोड, थाना गांधीनगर क्षेत्र की है। वीडियो में 10-12 चारपहिया वाहन सड़क को पूरी तरह घेरकर खतरनाक ढंग से चलते हुए दिखे।
पुलिस जांच में इन वाहनों के नंबर भी सामने आए, जिनमें सीजी/12/बीसी/0407, सीजी/15/एई/0001, सीजी/15/ईए/9100, सीजी/15/ईसी /2827, जेएच/01/डीवाय/5616, जेएच/01/डी डब्लू/3832, सीजी/15/डीवाय/8122, जेएच/01/डीजेड/0041 शामिल हैं। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि ये वाहन 1 फरवरी 2025 को शाम 4 बजे से रात 8 बजे के बीच शंकरघाट रोड से सरगवां की ओर जा रहे थे। आरोपी वाहन चालक सड़क पर अत्यंत खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहे थे, जिससे राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने इस कृत्य को गंभीर अपराध मानते हुएथाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 105/25 धारा 281 बी.एन.एस.के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।