अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 26, 27 एवं 29 मई 2023 को सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमाण्डर की मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा दो पाली में होगी, पहली पाली प्रातः 8 बजे से 10ः15 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5ः15 बजे तक होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में हिन्दी तथा अंग्रेजी विषय की दक्षता, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन, एप्टीट्यूट टेस्ट, विज्ञान एवं कंप्यूटर की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। 26 मई को प्रथम पाली में हिन्दी व अंग्रेजी तथा द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन एवं सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। 27 मई को प्रथम पाली में एप्टीट्यूट टेस्ट तथा द्वितीय पाली विज्ञान और 29 मई को प्रथम पाली में कम्प्यूटर की परीक्षा होगी।

परीक्षा के सफल संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। इसके साथ परीक्षा से संबंधित कार्यों के सुचारू संचालन हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इस परीक्षा हेतु राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

परीक्षा हेतु डिप्टी कलेक्टर उड़नदस्ता दल में नीरज कौशिक, तहसीलदार भूषण सिंह मण्डावी, नायब तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख संजीय पाण्डेय एवं नायब तहसीलदार दरिमा संजय कुमार को शामिल किया गया है। पर्यवेक्षक हेतु सहकारी संस्थाए के सहायक पंजीयक एस.के. पैंकरा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता राजेन्द्र कोठार, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डी.पी. नागेश, जिला योजना सांख्यिकी अधिकारी श लव कुमार त्रिपाठी, श्रम पदाधिकारी नीतेश विश्वकर्मा, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के श्री एस तिग्गा एवं सहायक परियोजना अधिकारी रविशंकर पाण्डेय को पर्यवेक्षक बनाकर दायित्व सौंपा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!