आशीष कुमार गुप्ता
अम्बिकापुर/बतौली: सरगुजा के शासकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा अम्बिकापुर में विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर “सिकलिंग मरीज की सफलता की कहानी मरीज की जुबानी “थीम पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें अस्पताल प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों ने पूरे कार्यक्रम को बहुत ही ध्यान से सुना और देखा और उनके मन में जितने भी सवाल थे उन सभी का हमारे एक्सपर्ट ने सरलता पूर्वक जवाब दिया ।इस प्रकार मरीजों एवम उनके परिजनों से खुले मंच में बात चीत हुई जिसमें लगभग 20 मरीजों ने इलाज के पहले और इलाज के बाद होने वाले अंतर और फायदा को खुशी खुशी पूरी जनता को बताया जिस पर कई मरीज की कहानी सभी को भावविभोर कर दिया।

इस प्रकार पूरा कार्यक्रम टू वे कम्यूनिकेशन बेस्ड हुआ।पूरे कार्यक्रम में लगभग 70 लोगों की स्क्रीनिंग जांच की गई जिसमें 5 नए एससीडी के केस मिले।पूर्व के चिन्हांकित मरीज और नए लोग मिलके लगभग 150 लोगों ने पूरे कार्यक्रम में भाग लिया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से हमारे अनुभवी डॉ नेहा , डॉ अमीन , डॉ आयुष, डॉ हिमांशु व डॉ श्रीकांत रहे । इस कार्यक्रम अंत में सभी मरीजों को भोजन वितरण कर कार्यक्रम समापन किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!