अंबिकापुर: अम्बिकापुर में आये दिन दुपहिया वाहन मोटर सायकलों के चोरी होने के कारण पुलिस महानिरीक्षक महोदय, पुलिस अधीक्षक व अति० पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर पता साजी हेतु लगाया गया था पता साजी दौरान घटना स्थल के आस पास सी०सी०टी०व्ही० फुटैज व तकनीकी सहायता से आरोपियों के बारे में ठोस सुचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी राहुल तिवारी के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर शहर में चोरी के मोटर सायकल से घुमते संदेही अमर सोनी एवं अजय सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध क्रमांक 1222/21 धारा 379 भादस में चोरी गये मोटर सायकल लाईफ लाईन अस्पताल से चोरी करना तथा रघुनाथपुर, बतौली, लटोरी, कोरबा व अम्बिकापुर शहर से चोरी कर अलग अलग जगह बेचना बताया जो आरोपियों अमर सोनी ऊर्फ बिटटू पिता विजय सोनी उम्र 23 साल निवासी नवाटोली थाना कुनकुरी जिला जशपुरहा० मु० डिगमा थाना गांधीगनर ,अजय सोनी पिता शिप्रसाद सोनी उम्र 22 साल सा० गंगापुर नालापारा थाना गांधीनगर जिला सरगुजा के तक कब्जे से 04 नग मोटर सायकल एवं वाहन खरीददार , विकेश गुप्ता पिता कपूर गुप्ता 3 उम्र 22 साल सा0 बिहारपुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर , तिलक सारथी पिता राजकुमार सारथी उम्र 33 साल सा० नमनाकला मौलवी बांध थाना अम्बिकापुर , उमेश सिंह पिता रामनरेश उम्र 33 साल सा0 सेन्दूर थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर टी. र हा० मु० गंगापुर के कब्जे से 03 नग मोटर सायकल कुल 08 नग मोटर सायकल गहन सितारा किमती करीब तीन लाख जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।