अंबिकापुर: होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) और जेवियर बोर्ड ऑफ हायर एजुकेशन इन इंडिया (नॉर्दर्न रीजन) के संयुक्त तत्वावधान में “साइबर क्राइम 101: प्रोटेक्टिंग योरसेल्फ इन द एज ऑफ डिजिटल अरेस्ट” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। 

वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में  आकाश कमल मिश्रा जो साइबर टॉक इंडिया फर्म के सीईओ और फाउंडर हैं, ने हिस्सा लिया। उन्होंने साइबर क्राइम से बचाव, अपराध के होने पर उचित कदम उठाने और डिजिटल अरेस्ट जैसे समसामयिक मुद्दों पर उपयोगी जानकारी प्रदान की। 

यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ और आईक्यूएसी, होली क्रॉस के सौजन्य से संपन्न हुआ। इस वेबीनार में होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के अलावा विभिन्न संस्थानों के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया और इस ज्ञानवर्धक सत्र से लाभान्वित हुए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!