अंबिकापुर।अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन द्वारा  बलरामपुर छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार सुदामा राजवाड़े को बनाया गया है। मानवाधिकार की रक्षा हेतु हक अधिकार और न्याय के लिए गठित अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन भारत सरकार से पंजीकृत गैर राजनीतिक संस्था है। छत्तीसगढ़ राज्य के समाजसेवी एवं यादव एकता मंच छत्तीसगढ़ के संयोजक, महासचिव व सामाजिक कार्यकर्ता राजा यादव अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष का दायित्व भी संभाल रहे हैं। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया कि सरगुजा संभाग जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ से राजपुर ब्लॉक के ग्राम चंद्रगढ़ निवासी घटती घटना समाचार पत्र के विशेष संवाददाता व आल मीडिया प्रेस एसोसिएशन मध्य भारत के प्रभारी सुदामा राजवाड़े पत्रकारिता और सामाजिक कार्यों से जुड़कर समाज सेवा का कार्य सक्रियता से वर्षों से करते आ रहे हैं उनकी निष्ठा और लगन को देखकर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन द्वारा बलरामपुर जिला का अध्यक्ष बनाया गया है l साथ ही फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष राजा यादव के द्वारा बताया गया कि फाउंडेशन द्वारा सुदामा राजवाड़े को बलरामपुर जिला के दायित्व के साथ उन्हें सरगुजा संभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। सुदामा राजवाड़े ने फाउंडेशन के दायित्व मिलने उपरांत जिला बलरामपुर में जिला कार्यकारिणी का गठन कर  अपनी सक्रियता एवं योग्यता  का परिचय देते हुए अपनी उपलब्धि को साबित  किया है। उनके अथक एवं सराहनीय कार्य से प्रभावित होकर फाउंडेशन के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश कमेटी ने उनके कार्य की सराहना करते हुए उन्हें सरगुजा संभाग के अन्य जिलों में शीघ्र कार्यकारिणी गठन करने का निर्देश दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!