हमारा लक्ष्य बच्चों की अंतर्निहित प्रतिभा को निखारना है : प्राचार्य झा
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर पतरातू डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में 15 दिवसीय निःशुल्क समर कैंप का धूमधाम से समापन हुआ। प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान करके प्रोत्साहित किया गया। इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ उनमें छिपी प्रतिभाओं को उभारना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था। इस कैंप में दूसरे स्कूल के बच्चे भी शामिल हो रहे थे ।
ग़ौरतलब है कि इस शिविर में बच्चों को कई प्रकार की गतिविधियों के तहत नई चीज़ें सीखने का अवसर मिला। बच्चे आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक एंड डांस, इंग्लिश स्पोकन, स्पोर्ट्स, योगा, कोडिंग एंड वैदिक मैथ्स, कैलीग्राफी, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, ड्रामा, चित्रकला, मेंहदी इत्यादि में शामिल होकर संबंधित कौशलों को ग्रहण किए। मालूम हो कि बच्चों को खेल-खेल में सिखाने की सुविधा प्रदान करना तथा उनकी व्यावहारिक कुशलता व क्षमताओं पर विशेष ध्यान देना डीएवी विद्यालय की ख़ासियत रही है । विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने कहा कि इस समर कैंप के द्वारा बच्चों को खेल-खेल में सीखने का अवसर प्रदान किया गया। हमारा लक्ष्य बच्चों की अंतर्निहित प्रतिभा को निखारना है। पूरे समर कैंप के दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षकों का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से विशेष योगदान बना रहा, जिनके कुशल मार्गदर्शन से कैंप का उद्देश्य सफल रहा।