बलरामपुर: बलरामपुर जिले की माध्यमिक शाला मेघुलि में अध्ययनरत नाबालिग छात्र को बंधक बनाकर घायल होते तक पीटने वाले शिक्षक पर शिक्षा विभाग एवं पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे बैठी है, यही कारण है कि बलरामपुर जिले में छात्र- छात्राओं के साथ लगातार अप्रिय घटना घटित हो रही है, जिसकी जानकारी मिलने पर  जिला कांग्रेस प्रवक्ता  सुनील सिंह ने पुलिस अधीक्षक से संबंधित थाना चौकी से तत्काल करवाई करने का आग्रह किया है।
    

गौरतलब है कि माध्यमिक शाला मेघुलि में अध्ययनरत नाबालिग छात्र को प्राथमिक शाला मेघुलि के शिक्षक विद्यासागर यादव के द्वारा बंधक बनाकर घायल होते तक पीटा गया,परंतु अभी तक शिक्षा विभाग एवं पुलिस प्रसासन ने कोई करवाई नहीं कि है,जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता  सुनील सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग एवं पुलिस प्रशासन के इस उदासीन रवैये के कारण लगातार एक के बाद एक घटना सामने आ रही है,जिसमे नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार किया जाना एवं छात्र को घायल होते तक पीटा जाना शामिल है, एक के बाद एक लगातार अप्रिय घटना घट रही है और शिक्षा विभाग एवं पुलिस प्रसासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं,सुनील सिंह ने बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड मा.शाला.मेघुली का जिक्र करते हुए बताया है कि विद्यालय में पदस्थ  शिक्षक विद्यासागर यादव के द्वारा  नाबालिग छात्र को बंधक बनाकर घायल होते तक पिटा गया है,प्रशासन अभी तक इस मामले में लीपापोती करने में जुटी है आखिर कारण क्या है, शिक्षा विभाग एवं पुलिस प्रशासन कहीं सत्ता पक्ष के दबाव में तो नहीं..?

सुनील सिंह ने आगे ये भी कहा कि छात्र-छात्राओं के साथ अत्याचार करने वाले शिक्षक के विरुद्ध करवाई करने में सत्ता पक्ष से भी आग्रह रहेगा की ऐसे क्रूर मानसिकता वाले शिक्षक का बचाव न करें, बच्चा चाहे किसी का भी हो वह भारत का भविष्य है, सुनील सिंह ने आगे ये भी कहा कि यदि करवाई नहीं होती है तो मामले में सक्षम प्राधिकारियों के समक्ष कार्यवाही हेतु मामले से संबंधित विवरण रखी जाएगी।
बहरहाल देखना ये है कि करवाई होती है या नहीं…..।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!