बलरामपुर।बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने जिले के पूर्व नक्सली दंपति व बच्चे को पढ़ाने का उठाया था जिम्मा बलरामपुर हाई स्कूल में सभी को 10वीं कक्षा में दाखिला कराकर, पुस्तक, कॉपी, पेन, पाठ्य सामाग्री देकर पढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।



पुलिस अधीक्षक के प्रोत्साहन पर सभी ने 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होकर सराहनीय कार्य किया। 10वीं कक्षा पास करने पर उन्हें अपने ऑफिस बुलाकर, मिठाई खिलाकर सभी को अंकसूची की छायाप्रति प्रदान किया। उन्होंने ने आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का दिया गया भरोसा पूर्व नक्सली एवं उनके परिवार पुलिस की मदद पाकर हुए प्रफुल्लित पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद ज्ञापित किया।
3 नवम्बर को छत्तीसगढ़ 10वीं ओपेन रिजल्ट घोषित होने पर पूर्व नक्सली सीताराम निवासी गम्हरिया, बलरामपुर की पत्नी विराजो देवी सेकेण्ड डिवीजन में पूर्व नक्सली सुपेल महंत निवासी ग्राम बनौर थाना बलरामपुर 10वीं थर्ड डिवीजन में एवं पूर्व नक्सली रामअवधेश निवासी ग्राम बनौर का पुत्र जनम कुमार सोनवानी थर्ड डिवीजन में उत्तीर्ण हुए। 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी क्षात्रों को पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने ऑफिस में बुलाकर उन्हें मिठाई खिलाकर 10वीं उत्तीर्ण करने की बधाई देते हुए सभी को 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा 10वीं उत्तीर्ण करने वाले तीनों छात्रों को भरोसा दिया गया है कि उनके आगे की पढ़ाई में जो भी खर्च होगा वह स्वयं उठाएंगे। 15 जुलाई 2023 को पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा पूर्व नक्सली सुपेल महंत निवासी ग्राम बनौर, थाना बलरामपुर पूर्व नक्सली सीताराम निवासी गम्हरिया, बलरामपुर की पत्नी विराजो देवी एवं पूर्व नक्सली रामअवधेश, निवासी ग्राम बनौर का पुत्र जनम कुमार सोनवानी जो पैसे की तंगी की वजह से पूर्व में से पढ़ाई छोड़ चुके थे, सभी का हाई स्कूल बलरामपुर में 10वीं (ओपेन ) में दाखिला करा कर पढ़ने एवं परीक्षा की तैयारी हेतु पुस्तके, संदर्शिका एवं अन्य आवश्यक पाठ्य सामाग्री देकर सभी को मन लगाकर पढ़ने एवं 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने कहा गया था। पूर्व नक्सली सीताराम निवासी गम्हरिया बलरामपुर की पत्नी विराजो देवी देवी ने कहा कि वह वर्ष 2005 में अत्यधिक गरीबी एवं पैसे की तंगी होने के कारण 10वीं नहीं पढ़ पाई थी जो मजबूरी में पढ़ाई छोड़ दी थी। पुलिस अधीक्षक के सहयोग एवं प्रोत्साहन के कारण आज मैं 10वी की परीक्षा सेकेण्ड डिवीजन से पास कर ली हूँ, मुझे एवं मेरे परिवार को बहुत खुशी हो रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व नक्सली सीताराम, निवासी गम्हरिया, बलरामपुर की पत्नी विराजो देवी के साथ आई उसकी छोटी बच्ची को गरम कपड़े भी दिलवाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व नक्सली एवं उनके परिवार को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य मदद् का भी भरोसा दिया गया है। पूर्व नक्सली एवं उनके परिवार पुलिस की मदद् पाकर बहुत खुश हुए एवं पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ पूरी बलरामपुर पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!