जशपुर: पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस द्वारा आज एक महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी और विभिन्न शाखाओं के प्रभारी मौजूद थे। इस बैठक में लंबित अपराध, चालान, शिकायतों और अवैध गतिविधियों पर चर्चा की गई और सभी को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए गए।
बैठक के प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे:
– सभी थाना क्षेत्रों में चलित थाना* कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां पुलिस से संबंधित समस्याओं का मौके पर निराकरण होगा।
– नोनी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा हेल्पलाइन, साइबर जागरूकता और अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी जाएगी।
-गौ-तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
– पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए सभी विवेचकों को मामलों के शत प्रतिशत निराकरण के लिए सचेत किया।
– अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए, और अपराधियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की बात कही गई।
– सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए वृद्धजनों और महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं पर जोर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग और यातायात नियमों के सख्त अनुपालन के निर्देश दिए। बैठक में जिले की अपराध दर को 10% से कम लाने के लिए विशेष रणनीति पर काम करने का आह्वान किया गया।