अंबिकापुर: पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में “पथ सुरक्षा- जीवन रक्षा” अभियान की शुरुवात की गई है। सरगुजा पुलिस का अभियान “पथ सुरक्षा- जीवन रक्षा” का प्रमुख उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाना, सड़क दुर्घटनाओ से होने वाली जन हानि को कम करना एवं यातायात व्यस्था का सुचारु संचालन है।

इसी क्रम मे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर में सरगुजा जिले के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल संचालको की बैठक आयोजित कर सरगुजा पुलिस के अभियान “पथ सुरक्षा- जीवन रक्षा” के सम्बन्ध मे प्राइवेट हॉस्पिटल की भूमिका के बारे मे जानकारी दी गई एवं सड़क दुर्घटना के मामलो मे डायल 112 ईआरवी.वाहन द्वारा घायलों को आपातकालीन स्तिथि मे प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाने पर निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराय जाने हेतु निर्देश दिए गए जिस पर आम सहमति बनी। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा महिला उत्पीड़न सम्बन्धी मामलो मे सभी प्राइवेट हॉस्पिटल संचालको को पिड़िता को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा सुविधा देने हेतु निर्देश दिए गए। एवं संचालको को हॉस्पिटल परिसर मे सीसी. टीवी लगवाने एवं यातायात व्यस्था के सुचारु संचालन हेतु गार्ड रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह, एवं प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!