बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना व चौकी प्रभारियों की लंबित अपराध/मर्ग/गुम इंसान/शिकायत की समीक्षा बैठक लिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी को बीट प्रणाली के तहत बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुपों में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने एवं व्हाट्सएप ग्रुप में जागरूकता संबंधी मैसेज रोजाना लगातार भेजने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि इस ग्रुप में अगर किसी ग्रामीणजन द्वारा कोई शिकायत किया जाता है तो उस पर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करें। एसडीओपी अपने अपने अनुभाग अंतर्गत ग्रुप पर नजर रखें अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने हेतु थाना चौकी प्रभारी एवं विवेचन बीट प्रभारी को निर्देशित करें।
सशक्त एप में जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारी को रजिस्टर होना है, सभी अपने अपने अधीनस्थ कर्तव्यरत कर्मचारियों को सत प्रतिशत सशक्त एप में रजिस्टर कराने हेतु निर्देश करे, पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना/ चौकी प्रभारी एवम् एसडीओपी से सशक्त ऐप में सभी अधिकारी कर्मचारियों के रजिस्ट्रेशन कराने संबंधी रिपोर्ट 03 दिवस में मांगी गई है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में लंबित स्थाई वारंटीओं की थाना चौकी वार समीक्षा की गई समीक्षा उपरांत थाना चौकी प्रभारियों को स्थाई वारंटीओं की तामिली धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया एवं स्थाई वारंटी तामिली करने पर कैश रीवार्ड देने हेतु भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा ऑपरेशन ईगल चलाया जा रहा है जिसके प्रथम पार्ट में जिला बलरामपुर रामानुजगंज अंतर्गत काफी संख्या में स्थाई वारंटी ओं की तामिली की गई है अभी वर्तमान में आईजी सर द्वारा पुनः ऑपरेशन ईगल टू स्थाई वारंटीओं की तामिली हेतु चलाया जा रहा है जिसमें हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में स्थाई वारंटी ओं की तामिली करना है।
पुराने लंबित अपराधों का जल्द से जल्द करें निराकरण
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में पुराने लंबित अपराधों तथा महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों में कड़ी फटकार लगाते हुए लंबित अपराध लंबित चालान, लंबित मर्ग के निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा जल्द से जल्द निकाल करने हेतु आदेशित किया गया। फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए उनकी शिकायत रिपोर्ट पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। आम जनता के प्रति प्रत्येक दिशा में अच्छा कार्य कर जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाना है सामुदायिक पुलिसिंग को और भी बेहतर करना है बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करें पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है जिसके प्रति प्रत्येक पुलिस अधिकारी कर्मचारी को समर्पण भाव से करना है थाना चौकी के फरार आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी समय से पूर्व विवेचना पूर्ण कर चालान माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट लाने तथा बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया गया।
आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना चौकी प्रभारियों को गस्त पेट्रोलिंग बढ़ाने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया की पेट्रोलिंग नाइट गस्त, एटीएम बैंक आदि की नियमित चेकिंग करने तथा सेंसिटिव एरिया में सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में करें निराकरण
फरियादियों द्वारा अपनी शिकायत लेकर थाना, चौकी, एसडीओपी कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने पर उनके साथ शालीन एवं मर्यादित व्यवहार करने एवं उनकी शिकायत आवेदन पर वैधानिक, उचित कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने एवं उनके शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें, थाना/चौकी प्रभारी की लापरवाही पाए जाने पर दंडित करने हेतु कहा गया। जनदर्शन में प्राप्त शिकायतो का सात दिवस के भीतर निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया।
सायबर से संबंधित मामलों में सतकर्ता बरतने तथा आमजन तथा थाना/चौकी क्षेत्र के लोगों को सतर्क रखने एवं गुम बालक बालिकाओं के प्रकरणों में तत्काल टीम गठित कर पतासाजी करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है।
यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने एवं निरंतर पेट्रोलिंग करने तथा नशे का सेवन करके वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही करने,हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि वर्तमान में त्योहारों का सीजन है, स्कूल कॉलेज में बच्चों के स्कूल जाने एवं स्कूल से वापस आते समय पेट्रोलिंग अवश्य करें छेड़छाड़ की घटनाएं किसी भी स्थिति में नहीं होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि पेट्रोलिंग गाड़ियों में हूटर/ सायरन आदि अनिवार्य रूप से लगा हो ताकि असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ रहे पुलिस घूम रही है यह आमजन को पता चलना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ शराब, गांजा, नशीली शिरफ, जुआ सट्टा, ओवर लोडिंग आदि के विरुद्ध प्रभावी करवाही करने सख्त निर्देशित किया गया।
पलिस अधीक्षक द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र धार्मिक स्थलों, हाट बाजार, स्कूल कॉलेजों में लगातार पेट्रोलिंग करने एवं असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना चौकी प्रभारियों को शाम के बाद गश्त पर निकलने तथा पेट्रोलिंग नियमित करने, बैंक एटीएम रोजाना चेक करने, संदिग्ध व्यक्ति, ठेले वाले, फेरी वाले एवं अन्य को प्रॉपर नियमित चेक करते रहे, मुसाफिर रजिस्टर अपडेट रखें, मुसाफिर रजिस्टर में ठेले वाले व फेरी वाले या अन्य संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें तथा उनका नाम पता मोबाइल नंबर एवं आवश्यक जानकारी रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज करें, वह कहां से आया है, क्या करने आया है, किसके घर में निवास कर रहा है पूरी जानकारी संबंधित थाना प्रभारी के पास होनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक द्रव्यों की तस्करी आदि पर पूर्णता लगाम लगाए जाने तथा वरिष्ठ कार्यालयों के आदेश/निर्देश का अक्षरशः कियान्वयन करने, थाना/चौकी भवन/कैम्पस को साफ-सुथरा रखने तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत कराने एवं अभिलेखों को उत्तम ढंग व रीति रखने हेतु निर्देशित किया गया।*
पुलिस अधीक्षक द्वारा दर्ज अपराधों की एंट्री सीसीटीएनएस पोर्टल पर समयावधि के भीतर करें, लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीसीटीएनएस के सभी कालम में समय पर एंट्री करने हेतु सख्त निर्देशित किया गया जिन थानों में एंट्री समय पर करना नही पाया गया उन थाना प्रभारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए 15 दिवस के भीतर सीसीटीएनएस के प्रकरणों को अद्यतन करने को आदेश दिए।
इस समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर चंद्रेश सिंह ठाकुर, अभिषेक झा, एसडीओपी वाड्रफनगर, रितेश चौधरी, एसडीओपी कुसमी, नारद कुमार सूर्यवंशी, एसडीओपी रामानुजगंज, डी.के. सिंह, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन, एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, सायबर सेल प्रभारी एवम् कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।